Afghanistan vs Australia Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का आठवां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 जून (रविवार) को भारतीय समय अनुसार सुबह 06:00 बजे से आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप मार्कस स्टोइनिस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। स्टोइनिस गज़ब की फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 इनिंग में 156 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, स्टोइनिस ने टूर्नामेंट में 7 विकेट भी चटकाए हैं। ये भी जान लीजिए कि ये हरफनमौला खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में 5830 रन और 134 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर राशिद खान को चुन सकते हो। राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 9 विकेट चटकाए हैं। वो बैटिंग से भी आपको पॉइंट्स दे सकते हैं। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 2234 रन और 583 विकेट चटकाए हैं।