Afghanistan beat Namibia by 62 runs in a Super 12 stage match of the T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। टीम की ओर से डेविड विसे (26) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे नामीबिया के बल्लेबाज फीके साबित हुए। वहीं, अफगानिस्तान टीम की ओर से नवीन-उल-हक और हामिद हसन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, गुलबदीन नायब ने दो विकेट झटके, जबकि राशिद खान को एक विकेट मिला।