अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 177 रन से रौंदकर पहली बार किया ये कारनामा
Afghanistan Beat South Africa By 177 Runs: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के धमाकेदार शतक औऱ राशिद खान (Rashid Khan) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (20 सितंबर) को शारजाह...
Afghanistan Beat South Africa By 177 Runs: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के धमाकेदार शतक औऱ राशिद खान (Rashid Khan) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (20 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 177 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज जीती है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन का विशाल स्कोर बनाया। गुरबाज ने 110 गेंद का सामना कर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बना डाले। इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने।
Trending
अजमातुल्लाह उमरजई ने 50 गेंदों मे नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें 5 चौके औऱ 6 छक्के जड़े। वहीं रहमत शाह ने 66 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम औरल नकाबा पीटर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 34.2 ओवर मे 134 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा ने 38 रन औऱ टीनी डी जॉर्डी ने 31 रन बनाए। टीम के आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन के अंदर ही गिर गए। जिसमें सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
Afghanistan thrashed South Africa by 177 runs in the second ODI on Friday.#SAvsAFG #RashidKhan #RahmanullahGurbaz pic.twitter.com/7j2L9DDXYG
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 21, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में धमाल मचाया स्टार स्पिनर राशिद खान ने, जिन्होंने अपने बर्थडे पर 9 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपने बर्थडे पर वनडे में पांच विकेट चटकाये हैं। उनके अलावा अफगानिस्तान के लिए नांगेयालिया खारोटे ने 4 विकेट, उमरजई ने 1 विकेट लिया।