Afghanistan can beat India if we put up a big score on the board says Hamid Hassan (Image Source: Google)
तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hassan) ने कहा है कि मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिसातन टीम बुधावर (3 नवंबर) को होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में भारत को हराने का माद्दा रखती है। हसन के कहा अफगानिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर के भारत पर अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से दबाव बना सकती है।
हसन ने क्रिकेट डॉट.कॉम से बातचीत में कहा, “ हमारे पास भारत के खिलाफ अच्छा मौका है। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा कर देते हैं तो हम गेंदबाजी और फील्डिंग से उन्हें हरा सकते हैं।”
हसन ने बताया कि अफगानिस्तान का प्लान सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना है। जिसके लिए टीम धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ा रही है।