Advertisement
Advertisement
Advertisement

‘हम गेंदबाजी और फील्डिंग से भारत को हरा देंगे’, बड़े मुकाबले से पहले जोश में अफगानी तेज गेंदबाज

तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hassan) ने कहा है कि मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिसातन टीम बुधावर (3 नवंबर) को होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में भारत को हराने का माद्दा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 03, 2021 • 10:12 AM
Afghanistan can beat India if we put up a big score on the board says Hamid Hassan
Afghanistan can beat India if we put up a big score on the board says Hamid Hassan (Image Source: Google)
Advertisement

तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hassan) ने कहा है कि मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिसातन टीम बुधावर (3 नवंबर) को होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में भारत को हराने का माद्दा रखती है। हसन के कहा अफगानिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर के भारत पर अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से दबाव बना सकती है।  

हसन ने क्रिकेट डॉट.कॉम से बातचीत में कहा, “ हमारे पास भारत के खिलाफ अच्छा मौका है। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा कर देते हैं तो हम गेंदबाजी और फील्डिंग से उन्हें हरा सकते हैं।”

Trending


हसन ने बताया कि अफगानिस्तान का प्लान सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना है। जिसके लिए टीम धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ा रही है।

हसन ने कहा,“ हम एक समय पर एक मैच पर ही फोकस कर रहे हैं, लेकिन हमारा प्लान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। अफगानिस्तान एक बहुत अच्छी टीम है, आप देख सकते हैं कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में बहुत सुधार हुआ है। हमारे पास दुनिया के कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं, मोहम्मद नबी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान। यह पूरी तरह से मुक्कमल और पूरी टीम है।”

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि अफगानिस्तान सुपर 12 राउंड में अब तक तीन मैच खेले हैं। जिसमें उसने स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से मात दी है, वहीं पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान फिलहाल ग्रुप पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। लगातार चार जीत के साथ पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।


Cricket Scorecard

Advertisement