अफगानिस्तान क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए भारत पहुंच गई है। दोनों टीमों केे बीच ये मैच ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने इस टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी है जबकि कीवी टीम भी कुछ ही दिनों में भारतीय सरज़मीं पर लैंड होने वाली है।
इस बीच इस टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अफगान प्लेयर्स जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए अपनी टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ सूरजपुर कस्बे की एक स्थानीय मस्जिद में पहुंचे। जब अफगान टीम की बस ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पहुंची तो यूपी पुलिस का सुरक्षा घेरा देखने लायक था।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया था। खिलाड़ियों के बस से उतरने से लेकर चढ़ने तक पुलिस काफी चौकन्नी नजर आई। जितनी देर अफगान खिलाड़ी मस्जिद के अंदर थे उतनी देर किसी भी व्यक्ति को मस्जिद में अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन से मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इसकी इजाजत दी थी।
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने ग्रेटर नोएडा की मस्जिद में नवाज पढ़ी....
— sudhir kumar (@sudhirkmr6931) August 30, 2024
-अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी सूरजपुर कस्बे में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी। इस टीम का ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम के साथ टेस्ट मैच होगा।… pic.twitter.com/6kZ3LatnW9