Najeebullah Tarakai (Najeebullah Tarakai)
क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। अफगानिस्तान नेशनल टीम के ओपनिंग बल्लेबाज नजीब ताराकाई एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए है जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में इस बल्लेबाज को एक कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद जिसके बाद उन्हें बहुत गंभीर चोटें आई है। ।
यह घटना तब हुई जब नजीब अफगानिस्तान पूर्वी नांगरहार के एक बाजार से कुछ सामान लेने के बाद सड़क पार कर रहे थे। इसी क्रम में वो तेज रफ्तार वाली कार के चपेट में आ गए और बाद में उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अन्तरिम चीफ एग्जीक्यूटिव नाजिम ज़ार अब्दुलरहिमजई ने क्रिकबजज से बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें पक्का विश्वास नहीं है कि नजीब वापस मैदान पर वापसी करेंगे क्योंकि उनकी हालत काफी नाजुक है।