Advertisement

राशिद खान ने जीता दिल अफगानिस्तान में अपना परिवार फंसे होने के बावजूद मैदान पर किया शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ट्रेंट रॉकेट्स को द हंर्डेड के नॉकआउट दौर में पहुंचा दिया। रविवार (15 अगस्त) को मैनचेस्टर ओरिजिनल के खिलाफ हुए मुकाबले में राशिद ने सिर्फ 16...

Advertisement
Afghanistan spinenr Rashid Khan stays match-winning class act amid worsening crisis at home
Afghanistan spinenr Rashid Khan stays match-winning class act amid worsening crisis at home (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 16, 2021 • 01:15 PM

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ट्रेंट रॉकेट्स को द हंर्डेड के नॉकआउट दौर में पहुंचा दिया। रविवार (15 अगस्त) को मैनचेस्टर ओरिजिनल के खिलाफ हुए मुकाबले में राशिद ने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 16, 2021 • 01:15 PM

बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबानी आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया है। डर के कारण लोग दूसरी जगहों पर पलायन कर रहे हैं। लेकिन राशिद का परिवार अभी भी अफगानिस्तान में ही फंसा हुआ है, इतनी तनाव की स्थिति में भी  द हंर्डेड में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। 

Trending

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बताया कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालत को लेकर उनकी राशिद से बात हुई थी। 

राशिद ने पीटरसन ने कहा कि वह अपने देश में मौजूदा स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं औऱ वर्त्मान में अपने परिवार को अफगानिस्तान से निकाल पाने में सक्षम नहीं हैं। 

राशिद ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए शांति के अपील की थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वह सो नहीं पा रहे हैं। 

बता दें कि राशिद और मोहम्मद नबी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि टीम ने यह जानकारी दी है कि दोनों खिलाड़ी 19 सितंबर यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में हिस्सा लेंगे।  
    

Advertisement

Advertisement