Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशिया कप क्वालिफायर: रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान 3 विकेट से जीता

20 फऱवरी, फतुल्लाह (CRICKETNMORE)। एशिया कप क्वालिफायर के तीसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम ओमान के साथ मुकाबला करेगी। दोनों के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम है। स्कोर कार्ड टॉस: ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

Advertisement
एशिया कप क्वालिफायर: अफगानिस्तान बनाम ओमान
एशिया कप क्वालिफायर: अफगानिस्तान बनाम ओमान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 20, 2016 • 01:56 PM

20 फऱवरी, फतुल्लाह (CRICKETNMORE)। एशिया कप क्वालिफायर के तीसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम ओमान के साथ मुकाबला करेगी। दोनों के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 20, 2016 • 01:56 PM

स्कोर कार्ड

Trending

टॉस: ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू: खान साहेब उस्मान अली आउटर स्टेडियम, फतुल्लाह

ओमान: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। ओमान के तरफ से बल्लेबाज अदनान इल्ल्यास ने 54 तो साथ ही जीशान मकसूद ने 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा अदनान जतिंदर सिंह 23 रन बना पाए। अफगानिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में गुल्बोदीन नैब ने 2 विकेट तो दवलत ज़ादरान औऱ हम्ज़ा होटक को 1 विकेट मिला।

अफगानिस्तान: 165 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में ओमान को 3 विकेट से हरा दिया।  अफगानिस्तान के तरफ से नूर जारदान ने 63 रन बनाए तो वहीं अ स्तानिक्जाई ने 34 रन का योगदान दिया। लेकिन अंतिम समय में नजीबुल्लाह 23 रन की पारी खेलेकर अफगानिस्तान को शानदार जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। ओमान के तरफ से गेंदबाजों ने हालांकि कमाल का खेल दिखाया लेकिन अंतिम समय में गेंदबाज सफल नहीं हो पाए। ओमान के तरफ से गेंदबाजों में  बिलाल खान ने 3 तो मेहरान खान को भी 3 विकेट मिला। अजय लालचेता को 1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

टीमें:
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी, असगर स्तानकिजई (कप्तान), दौलत जादरान, शापूर जादरान, गुलाबदिन नायब, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), आमिर हमजा, राशिद खान, करीम सादिक

ओमान: जीशान मकसूद, जतिंदर सिंह, मुनियों अंसारी, आमिर कलीम, अदनान इलियास, सुल्तान अहमद (कप्तान एंड विकेटकीपर), बिलाल खान, रेहान खान, वैभव वाटेगाओंकर, आमिर अली, अजय लालचेता

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement