वर्ल्ड कप 13th Match: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, टीम में हुए बदलाव, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट Image (Twitter)
8 जून। न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
न्यूजीलैंड का यह तीसरा मैच है। उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं। वहीं अफगानिस्तान का भी यह तीसरा मैच है और वह अपनी पहली जीत का इरादा लिए इस मैच में उतर रही है।
न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बदलाव नहीं किया है वहीं अफगानिस्तान ने चोटिल मोहम्मद शाहजाद के स्थान पर इकराम अली खिल को टीम में चुना है जबकि दौलत जादरान के स्थान पर आफताब आलम आए हैं।