मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट की कीमत चुकानी पड़ी। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। वहीं बाकी टीम के खिलाड़ियों और इम्पैक्ट प्लेयर डेविड मिलर को भी सजा मिली है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मुंबई का ट्रिप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पहले तो टीम को 54 रन से हार मिली, और अब कप्तान ऋषभ पंत पर धीमी ओवर गति के चलते 24 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोक दिया गया। टीम के बाकी खिलाड़ियों को या तो 6 लाख रुपये या फिर 25% मैच फीस भरनी पड़ेगी, जो भी कम होगा।
मैच की बात करें तो पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी टीम पर जमकर रन बरसाए। सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेलटन की फिफ्टी ने मुंबई को 215/7 तक पहुंचाया। जवाब में लखनऊ का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया और पूरी टीम 161 रन पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर काम तमाम कर दिया।