आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड मार्केट एक बार फिर गर्म है और चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स से बातचीत दोबारा शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के रेस से हटते ही CSK की उम्मीदें फिर बढ़ गई हैं। वहीं राजस्थान किसी भी ट्रेड में बदले में एक टॉप स्टार खिलाड़ी चाहता है, जिससे बातचीत अभी भी अटक रही है।
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेड मार्केट में हलचल तेज हो गई है और इसी बीच एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स से बातचीत शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CSK और RR के बीच पहले भी इसको लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स के साथ स्वैप ट्रेड पर बात की, लेकिन फिल्हाल दिल्ली अब इस रेस से बाहर हो चुकी है।
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पीछे हटते ही CSK फिर से सैमसन की रेस में लौट आई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी संजू सैमसन में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। KKR लंबे समय से एक ऐसे भारतीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ की तलाश में है जो विकेटकीपिंग भी कर सके, इसलिए उनके लिए संजू और केएल राहुल दोनों फिट बैठते हैं।
Sanju Samson trade talks back on CSK table
Cricbuzz (cricbuzz) November 7, 2025
CSK and RR have re-established contact over a potential trade involving Samson, and it would not be a surprise if a top CSK player is included in the dealIPL2026 IndianCricket CricketTwitter pic.twitter.com/zpxNLlHRFb