10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी रहे एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन बैन को हटा दिया। स्पॉट फीक्सिंग में फंसने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगाया था। लेकिन बीसीसीआई ने इस ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है।
बीसीसीआई प्रशासकों की समिति ने बुधवार को हुई मीटिंग में इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया। उनका कहना है कि वे कानूनी सलाह का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि आईपीएल 2013 में स्पॉट फीक्सिंग के मामले में दोषी पाए जानें के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया था। लेकिन अब केरल हाइकोर्ट द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन उनके समर्थन में आ गए हैं।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS