मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की चोट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। उन्हें घुटने में चोट लगी थी, जिस वजह से वह लखनऊ के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल सके थे। अब रोहित ने नेट्स में बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है और उनकी फिटनेस पर रविवार को फैसला लिया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो सोमवार को RCB के खिलाफ वानखेड़े में मैदान पर उतर सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक अहम अपडेट है – रोहित शर्मा की अगली मुकाबले में उपलब्धता पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। रोहित को पिछले मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर चोट लग गई थी, जिसके चलते वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रविवार को जानकारी दी कि रोहित आज नेट्स पर बल्लेबाज़ी करेंगे और उसी के बाद उनका फिटनेस असेसमेंट किया जाएगा। जयवर्धने ने कहा, “रोहित ने कुछ प्रैक्टिस सेशन किए हैं और वो नेट्स में अच्छा दिख रहे हैं। उन्होंने आगे बात करते हए यह भी बताया अगर हर दो इनिंग के बाद किसी बल्लेबाज़ की फॉर्म पर सवाल उठें, तो वो थोड़ा नाइंसाफी होगी।”