रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का आईपीएल का सफर खत्म हो चुका है। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले अब फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आरसीबी किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और किन खिलाड़ियों को रिलीज़ करेगी। इसी के चलते वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने उन तीन खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें उन्हें लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले रिटेन कर सकती है।
लारा के अनुसार, बैंगलौर की फ्रेंचाइजी को देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी को रिटेन कर सकती है। जबकि लारा की मानें, तो आरसीबी को एबी डी विलियर्स को रिलीज़ कर देना चाहिए।
ब्रायन लारा ने कहा, "विराट कोहली जहां भी जाते हैं फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन ही करेगी। मैं दूसरी पसंद के रूप में ग्लेन मैक्सवेल और तीसरे खिलाड़ी के रूप में पडिक्कल को रिटेन करना चाहूंगा।