Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मत भेजो ऑस्ट्रेलिया', सिराज संग हुए नस्लीय दुर्व्यवहार का हवाला देते हुए 'हत्या के आरोपी' शख्स ने लगाई गुहार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नस्लवादी टिप्पणी का सामना करना पड़ा था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 28, 2021 • 13:03 PM
Cricket Image for After Test Cricket Racist Slurs To Indian Cricketers Hit And Run Killer Says He Wo
Cricket Image for After Test Cricket Racist Slurs To Indian Cricketers Hit And Run Killer Says He Wo (Racism In Cricket (image source: google))
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नस्लवादी टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ हुए इस दुर्व्यवहार के बाद मेलबर्न में एक छात्र की मौत के लिए सजा सुनाए गए पुनीत नाम के शख्स ने दिल्ली की अदालत से गुजारिश की है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया प्रत्यर्पित नहीं किया जाए क्योंकि टीम इंडिया के साथ हुए नस्लीय दुर्व्यवहार से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलियाई नस्लवादी हैं।   

पुनीत ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए मेलबर्न में एक छात्र को मारा था और उसके बाद 2008 में ही भारत भाग आया था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ हुए नस्लीय दुर्व्यवहार का हवाला देते हुए उस शख्स के वकील ने दिल्ली की अदालत में कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित नहीं रहेंगे। 

Trending


बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज पर नस्लीय दुर्व्यवहार का आरोप लगने के बाद एससीजी से छह क्रिकेट अटेंडरों को हटा दिया गया था। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दावा किया था कि ग्राउंड ब्रेवॉन्ग स्टैंड में युवकों के समूह ने कथित तौर पर उनके प्रति नस्लवादी टिप्पणी की थी।

इस घटना से ठीक एक दिन पहले भी भारतीय खिलाड़ियों ने नस्लवादी दुर्व्यवहार के समान आरोप लगाते हुए दावा किया था कि ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने उनके लिए बार-बार स्टैंड से खराब शब्दों का प्रयोग किया था। इस घटना के बाद डेविड वॉर्नर ने भी एक पोस्ट करके टीम इंडिया से माफी मांगी थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement