Image of Cricket Syed Mushtaq Ali Tournament (Syed Mushtaq Ali Tournament (Image Source: Google))
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्तीक अली ट्रॉफी रविवार से देश के तीन स्थानों बेंगलुरु, कोलकाता और वडोदरा में शुरू होगी और इस टूर्नामेंट के साथ ही भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत होगी। कोविड-19 महामारी के बाद से भारत की यह पहली घरेलू सीरीज होगी।
सभी टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ को हर सेंटर पर मैच शुरू होने से पहले क्वारंटीन रहना होगा और तीन कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा।मौजूदा विजेता कर्नाटक 10 जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ बेंगलुरू में अपना अभियान शुरू करेगी। रविवार को टूर्नामेंट में एलीट ए, बी और सी के मैच खेले जाएंगे।
एलीट ग्रुप ए मैचों में बेंगलुरु में कर्नाटक का सामना जम्मू कश्मीर से, रेलवे का सामना त्रिपुरा से और पंजाब का सामना उत्तर प्रदेश से होगा।