Advertisement

LSG के खिलाफ मिली हार के बाद RR के कप्तान संजू ने कहा कि 'हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है'

आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स के अर्धशतक और आवेश खान के 3 विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हार का स्वाद चखा दिया।

Advertisement
Cricket Image for LSG के खिलाफ मिली हार के बाद RR के कप्तान संजू ने कहा कि 'हमें स्मार्ट क्रिकेट खेल
Cricket Image for LSG के खिलाफ मिली हार के बाद RR के कप्तान संजू ने कहा कि 'हमें स्मार्ट क्रिकेट खेल (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 19, 2023 • 11:38 PM

आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के अर्धशतक और आवेश खान ( Avesh Khan) के 3 विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि हमें हार से जरूर सबक लेंगे और आगे बढ़ेंगे।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 19, 2023 • 11:38 PM

उन्होंने कहा, "हम जरूर सबक लेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारी बल्लेबाजी लाइन अप के साथ, 155 एक पीछा करने योग्य लक्ष्य था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है और 9-10 तक अच्छा चल रहा था। फिर यह बीच के फेज में एक बड़ा ओवर करने की बात थी। हमने उन्हें उस स्कोर तक सीमित रखने का अच्छा काम किया है।" 

Trending

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 51(42) रन सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39(32) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82(65) रन की साझेदारी की थी। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर ने अपने खाते में जोड़ा। 

Also Read: IPL T20 Points Table

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने यह मैच 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। इस मैच में सबसे ज्यादा 44(35) रन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। वहीं जोस बटलर ने 40(40) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आवेश खान ने लिए। उन्होंने 4 ओवरों के अपने कोटे में 25 रन देते हुए 3 विकेट लिए।  मार्कस स्टोइनिस भी 2 विकेट लेने में सफल रहे। 

Advertisement

Advertisement