Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट में पूरे किये 1000 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन आज भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 1000 टेस्ट रन पूरे किये

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 22:16 PM
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane ()
Advertisement

मेलबर्न/नई दिल्ली, 30 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन आज भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 1000 टेस्ट रन पूरे किये। रहाणे ने भारत में अब तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है। वह 13 मैचों की 26 पारियों में तीन शतक और छह अर्धशतक लगा चुके हैं। देश में रहाणे ने 2013 में दिल्ली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलना था और पहली पारी में एक तथा दूसरी पारी में सात रन बनाए थे।

जरूर पढ़ें : कप्तान धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा 

Trending


इस साल रहाणे ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए तीन शतक लगाए। सभी शतक विदेश में लगे। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ शतक हैं। डरबन में इस साल जुलाई में रहाणे ने 96 रनों की पारी खेली थी, जो किसी शतक से कम नहीं। रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 147, फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में 118 और लॉर्डस में जुलाई 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी।

रहाणे मैच दर मैच परिपक्व खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं और विदेशी पिचों पर खुद को साबित किया है। विदेशी पिचों पर तीन शतकों के अलावा उनके नाम 96, 81, 62, 64, 52 नाबाद व 51 नाबाद रनों की पारियां हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS