India A Vs South Africa A 2nd Unofficial Test, Day 2 Highlights: बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया ए ने शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका ए को उसके पहली पारी में 221 पर समेट दिया। आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने मिलकर शुरुआत में ही रुख भारत की ओर मोड़ दिया। वहीं दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने 78/3 बनाकर कुल 112 रन की मजबूत बढ़त बना ली, जहाँ केएल राहुल (26*) नाबाद रहे।
शुक्रवार(7 नवंबर) को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन इंडिया ए की पहली पारी 255 पर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका ए की शुरुआत बेहद खराब रही। आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर शुरुआती 12 रन के भीतर तीन विकेट उड़ा दिए। आकाशदीप ने अनुभवी खिलाड़ी टेम्बा बावुमा को तो गोल्डन डक पर ही चलता कर दिया।
इसके बाद कप्तान एमजे एकरमैन ने धुआंधार खेल दिखाया और 99 गेंदों में शानदार 134 रन ठोक दिए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हालांकि उनका यह अकेला संघर्ष साउथ अफ्रीका ए को बचा नहीं सका और टीम 221 रनों पर ढेर हो गई।