एलिस्टर कुक ने चेन्नई टेस्ट की पहली ही गेंद पर रचा बड़ा इतिहास
16 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक कोई इंग्लैंड का बल्लेबाज़ नहीं बना पाया था। OMG: अनुष्का शर्मा के
16 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक कोई इंग्लैंड का बल्लेबाज़ नहीं बना पाया था।
OMG: अनुष्का शर्मा के नजर में विराट कोहली नहीं ये है सबसे हॉटेस्ट मैन ?
टॉस जीतकर कप्तान एलिस्टर कुक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले दिन उमेश द्वारा डाली गई दिन की पहली गेंद पर उन्होंने 2 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लिए हैं। कुक टेस्ट में यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं।उन्होंने 140वें टेस्ट मैच की 252वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है।
Trending
PICS: भारतीय क्रिकेटर विनय कुमार की वाइफ है काफी बिंदास, जरूर देखें
इसके साथ ही कुक टेस्ट क्रिकेट मे समय के हिसाब से सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 10 वर्ष 290 दिनों में हासिल की है।
हालांकि कप्तान कुक इस एतेहासिक मौके का फायदा नहीं उठा सके औऱ सिर्फ 10 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए।
ये भी पढ़ें: इन बल्लेबाजो को अपने से बेस्ट समझते हैं विराट कोहली, खुद किया खुलासा
टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
15921 रन – सचिन तेंदुलकर (भारत) 200 टेस्ट
13378 रन – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिेया) 168 टेस्ट
13289 रन – जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) 166 टेस्ट
13288 रन – राहुल द्रविड़ (भारत) 164 टेस्ट
12400 रन – कुमार संगाकारा (श्रीलंका) 134 टेस्ट
11953 रन – ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 131 टेस्ट
11867 रन – शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) 164 टेस्ट
11814 रन – महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 149 टेस्ट
11174 रन – एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) 156 टेस्ट
11000* रन – एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) 140* टेस्ट