Alastair Cook is world's best opener says Graham G ()
लंदन, 19 अक्टूबर | इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान ग्राहम गूच ने वर्तमान कप्तान एलेस्टर कुक की तारीफ करते हुए उन्हें वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज बताया। गूच ने कुक की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 263 रनों की मैराथन पारी के बाद यह बात कही।
कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ ड्रा हुए इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच में 836 मिनटों तक बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए।
कुक ने क्रिकेट के इतिहास में विकेट पर बिताए गए समय के आधार पर तीसरी सबसे लंबी पारी खेली है। इस मामले में इंग्लैंड का रिकार्ड अब कुक के नाम हो गया है।