पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आठ टीमों के इस आयोजन के लिए टीमें पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं। भारत अपने मैच दुबई में खेलने वाला है ऐसे में भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है लेकिन इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक नया विवाद देखने को मिल रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें भाग ले रही हैं, लेकिन कराची के नेशनल स्टेडियम की छत पर सभी देशों का झंडा लहराता हुआ दिखा लेकिन भारत का झंडा अन्य सभी देशों के साथ नहीं देखा जा सका। 16 फरवरी, रविवार को सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया जिसने एक नए बवाल को हवा दे दी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि पाकिस्तान की इस हरकत से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
No Indian flag in Karachi: As only the Indian team faced security issues in Pakistan and refused to play Champions Trophy matches in Pakistan, the PCB removed the Indian flag from the Karachi stadium while keeping the flags of the other guest playing nations.
— (@Rnawaz31888) February 16, 2025
- Absolute Cinema,… pic.twitter.com/2zmcATn7iQ
We don't care! BCCI forced Naqvi to accept hybrid model. Remember, Pakistan has moon on its flag while our India has its flag on the moon. Thats our achievement.
— Santosh Sagar (@a_lowercase_guy) February 16, 2025
— Malhar (@BackchodGPT) February 16, 2025
पाकिस्तान 2025 के संस्करण से पहले गत विजेता के रूप में शुरुआत करेगा, जिसने 2017 में लंदन में फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने फाइनल में फखर जमान के शतक की बदौलत 338 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद आमिर और हसन अली की आक्रामक गेंदबाजी ने सुनिश्चित किया कि भारत लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाए।