साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पद से हटे एलेन डोनल्ड
पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनल्ड साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पद से हट गये हैं। वह पिछले चार वर्ष से इस पद पर काबिज थे। क्रिकेट
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (CRICKETNMORE) । पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनल्ड साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पद से हट गये हैं। वह पिछले चार वर्ष से इस पद पर काबिज थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं डोनल्ड को टीम और खिलाड़ियों को पिछले चार वर्षों में दिये उनके योगदान के लिये धन्यवाद देता हूं। डोनल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिये मैदान और मैदान के बाहर हमेशा योगदान दिया और वह राष्ट्रीय टीम के लिये हमेशा अहम रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि डोनल्ड कोच के तौर पर अपना अंतरराष्ट्रीय अनुभव और जानकारी टीम में लाये और हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हैं।’’ पूर्व तेज गेंदबाज ने जून 2011 में यह पद संभाला था।
Trending
इस बीच 48 वर्षीय डोनल्ड ने कहा कि उनका मानना है कि कोच पद छोड़ने का उनके लिये यह सही समय है। उन्होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों, कोचों और क्रिकेट साउथ अफ्रीका का उनके समर्थन के लिये शुक्रगुजार हूं। मुझे विश्वकप के बाद कुछ समय मिला और मैंने यह सोचा कि अब मेरे लिये इस पद को छोड़ने का समय आ गया है। मैं हमेशा ही साउथ अफ्रीका के लिये काम करना चाहता था और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इसका मौका मिला। मेरे लिये पिछले चार वर्ष अहम रहे और टीम के साथ विश्वकप का हिस्सा बनना मेरा सपना था।’’
डोनल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिये 1991 से 2003 तक 72 टेस्ट और 164 वनडे खेल। वह पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर रहे जिन्होंने 300 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ।
एजेंसी