Alyssa Healy ने 3 साल बाद शतक जड़कर तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड, इस लिस्ट में बनी नंबर 1 (Image Source: X.Com (Twitter))
India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रविवार (12 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 2022 के बाद अपना पहला वनडे शतक जड़ते हुए हीली ने 107 गेंदों में 142 रन की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के जड़े।
एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वऩडे वर्ल्ड कप (पुरुष और महिला) में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में एबी डी विलियर्स और ब्रेंडन टेलर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। हीली ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक जड़ा है, वहीं डी विलियर्स और टेलर के नाम 2-2 शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में कुमार संगाकारा (5) पहले और क्विंटन डी कॉक (4) दूसरे नंबर पर हैं।।