ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रविवार, 17 अगस्त को इंडिया-ए वुमेंस के खिलाफ ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मुकाबले (India A Women vs Australia A Women Unofficial 3rd ODI) में 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। एलिसा हीली की इस गज़ब की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया-ए वुमेंस ने ये मुकाबला महज़ 27.5 ओवर में 217 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 9 विकेट से जीता।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 35 वर्षीय एलिसा हीली जो कि ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम की सबसे काबिल खिलाड़ियों में से एक हैं उन्होंने इस मुकाबले में इंडिया ए वुमेंस के खिलाफ महज़ 84 गेंदों पर 23 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 163.10 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 137 रन बनाए। खास बात ये है कि एलिसा हीली ने यहां सिर्फ अपनी बाउंड्रीस के दम पर ही सौ से ज्यादा रन 110 रन ((चौकों से 92 रन, और छक्कों से 18 रन)) पूरे किए।
इससे पहले ब्रिसबेन के मैदान पर इंडिया ए की कैप्टन राधा यादव ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ए वुमेंस की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेहमान टीम ने शेफाली वर्मा (59 बॉल पर 52 रन) और यस्त्रिका भाटिया (54 बॉल पर 42 रन) की पारियों के दम पर 47.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 216 रन बनाए।