Advertisement

'3D' विजय शंकर के हाथों आउट होने के बाद खुद से झल्लाए अंबाती रायुडू, देखें VIDEO

विजय शंकर ने यूके में 2019 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से रायुडू को रिप्लेस किया था। चयनकर्ताओं के तत्कालीन अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने अपनी कॉल के पीछे टीम को मजबूत करने के लिए 3D क्रिकेटर की

Advertisement
Ambati Rayudu caught out by Vijay Shankar
Ambati Rayudu caught out by Vijay Shankar (Ambati Rayudu caught out by Vijay Shankar)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 17, 2022 • 11:31 PM

Ambati Rayudu caught out by Vijay Shankar: अंबाती रायुडू और विजय शंकर दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें फैंस अक्सर एक पैमाने पर रखकर तौलते हैं। वजह साफ है विजय शंकर ही वो खिलाड़ी हैं जिन्हें अंबाती रायुडू की जगह 2019 विश्वकप में टीम इंडिया के स्कवॉड में शामिल किया गया था। चीफ सिलेक्टर ने उस वक्त कहा था कि वो अंबाती रायुडू की जगह 3D प्लेयर को टीम में शामिल करना चाहते थे।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 17, 2022 • 11:31 PM

उस वक्त अंबाती रायुडू ने विजय शंकर पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने 3D चश्मा ऑर्डर किया है। ऐसे में अंबाती रायुडू और विजय शंकर जब भी क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के सामने आते हैं तब फैंस के लिए कुछ ना कुछ मसाला जरूर होता है। सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

Trending

अल्जारी जोसेफ की गेंद पर फॉर्म में नजर आ रहे अंबाती रायुडू ने ऑफसाइड की दिशा में गेंद को सीमा रेखा के पार करवाने की कोशिश की। लेकिन, ऐसे करने से वो चूक गए और गेंद सीधा विजय शंकर के हाथों में समा गई। विजय शंकर द्वारा कैच आउट होने के बाद अंबाती रायुडू को खुद पर बहुत गुस्सा होते हुए देखा गया।

वहीं अगर चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच की बात करें तो CSK को आईपीएल 2022 में अपनी पांचवी हार का सामना करना पड़ा है। बगैर हार्दिक पांड्या के उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने सीएसके को 3 विकेट से शिकस्त दी है।

यह भी पढ़ें: एग्रेशन-एग्रेशन-एग्रेशन विराट कोहली डोंट लाइक इट, बट एग्रेशन लाइक किंग कोहली

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने डेविड मिलर के नाबाद 94 रनों का पारी के बदौलत इस मुकाबले को जीत लिया। डेविड मिलर को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Advertisement

Advertisement