Ambati Rayudu caught out by Vijay Shankar: अंबाती रायुडू और विजय शंकर दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें फैंस अक्सर एक पैमाने पर रखकर तौलते हैं। वजह साफ है विजय शंकर ही वो खिलाड़ी हैं जिन्हें अंबाती रायुडू की जगह 2019 विश्वकप में टीम इंडिया के स्कवॉड में शामिल किया गया था। चीफ सिलेक्टर ने उस वक्त कहा था कि वो अंबाती रायुडू की जगह 3D प्लेयर को टीम में शामिल करना चाहते थे।
उस वक्त अंबाती रायुडू ने विजय शंकर पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने 3D चश्मा ऑर्डर किया है। ऐसे में अंबाती रायुडू और विजय शंकर जब भी क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के सामने आते हैं तब फैंस के लिए कुछ ना कुछ मसाला जरूर होता है। सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
अल्जारी जोसेफ की गेंद पर फॉर्म में नजर आ रहे अंबाती रायुडू ने ऑफसाइड की दिशा में गेंद को सीमा रेखा के पार करवाने की कोशिश की। लेकिन, ऐसे करने से वो चूक गए और गेंद सीधा विजय शंकर के हाथों में समा गई। विजय शंकर द्वारा कैच आउट होने के बाद अंबाती रायुडू को खुद पर बहुत गुस्सा होते हुए देखा गया।
— Peep (@Peep_at_me) April 17, 2022
