Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी- 20 करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले आमिर यामीन पाकिस्तान के पहले गेंदबाज

30 नवंबर, शारजाह (CRICKETNMORE)। दुबई में पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी- 20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मैच में हरा दिया। मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला जब दोनों टीम एक ही

Advertisement
टी- ट्वेंटी में करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले आमिर यामीन पाकिस्तान क
टी- ट्वेंटी में करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले आमिर यामीन पाकिस्तान क ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2015 • 02:10 PM

30 नवंबर, शारजाह (CRICKETNMORE)। दुबई में पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी- 20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मैच में हरा दिया। मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला जब दोनों टीम एक ही स्कोर पर आउट हो गई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2015 • 02:10 PM

तीसरे टी- टेवेंटी मैच जीतकर इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे टी- ट्वेंटी मैच में पाकिस्तान के आमिर यामीन ने टी- 20 करियर में अपने पहले ही गेंद पर इंग्लैंड बल्लेबाज जेसन रॉय को आउट कर इतिहास लिख दिया। आमिर यामीन पाकिस्तान के तरफ से टी- 20 में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए। और साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट के टी- ट्वेंटी फॉर्मेट में ऐसे कारनामें को अंजाम देने वाले वर्ल्ड के 12वें गेंदबाज भी बन गए।

Trending


अगर भारत की बात की जाए तो टी- ट्वेंटी में अपने करियर की पहली ही गेंद पर किसी बल्लेबाज को आउट करने का रिकॉर्ड है तो वो है प्रज्ञान ओझा और विराट कोहली के नाम। प्रज्ञान ओझा ने यह रिकॉर्ड 2009 में बनाया था जब  ट्रेंट ब्रिज में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शकिब अल हसन को अपने करियर की पहली ही गेंद पर आउट किया था तो वहीं विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 2011 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में केविन पीटरसन को आउट कर बनाया था।

वैसे इस बेहद ही असाधारण रिकॉर्ड को बनानें वाले पहले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच हैं जिन्होंन टी- ट्वेंटी में अपने करियर को आगाज करते हुए अपने पहले ही गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग को आउट कर इस हैरत भरे रिकॉर्ड को बनानें की शुरुआत करी थी।

इसक साथ ही पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के तरफ से टी- ट्वेंटी में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा भी कर दिया है। अफरीदी अबतक 87 टी- ट्वेंटी मैच में 88 विकेट चटका चुके हैं जो पाकिस्तान के तरफ से सर्वाधिक विकेट है। अफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर सईद अजमल हैं जिन्होंने 85 विकेट 64 मैच में लिए हैं।


Photo Twitter 

Advertisement

TAGS
Advertisement