टी- 20 करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले आमिर यामीन पाकिस्तान के पहले गेंदबाज
30 नवंबर, शारजाह (CRICKETNMORE)। दुबई में पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी- 20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मैच में हरा दिया। मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला जब दोनों टीम एक ही
30 नवंबर, शारजाह (CRICKETNMORE)। दुबई में पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी- 20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मैच में हरा दिया। मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला जब दोनों टीम एक ही स्कोर पर आउट हो गई थी।
तीसरे टी- टेवेंटी मैच जीतकर इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे टी- ट्वेंटी मैच में पाकिस्तान के आमिर यामीन ने टी- 20 करियर में अपने पहले ही गेंद पर इंग्लैंड बल्लेबाज जेसन रॉय को आउट कर इतिहास लिख दिया। आमिर यामीन पाकिस्तान के तरफ से टी- 20 में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए। और साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट के टी- ट्वेंटी फॉर्मेट में ऐसे कारनामें को अंजाम देने वाले वर्ल्ड के 12वें गेंदबाज भी बन गए।
Trending
वैसे इस बेहद ही असाधारण रिकॉर्ड को बनानें वाले पहले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच हैं जिन्होंन टी- ट्वेंटी में अपने करियर को आगाज करते हुए अपने पहले ही गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग को आउट कर इस हैरत भरे रिकॉर्ड को बनानें की शुरुआत करी थी।
इसक साथ ही पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के तरफ से टी- ट्वेंटी में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा भी कर दिया है। अफरीदी अबतक 87 टी- ट्वेंटी मैच में 88 विकेट चटका चुके हैं जो पाकिस्तान के तरफ से सर्वाधिक विकेट है। अफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर सईद अजमल हैं जिन्होंने 85 विकेट 64 मैच में लिए हैं।
Photo Twitter