10 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मुकाबले में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसैल खुद को चोटिल कर बैठे।
पंजाब की टीम केकेआर के दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा उतरी। इस दौरान टीम पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल केकेआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पारी के दूसरे ओवर में एक शॉट मारा। यह गेंद हवा में गई जिसे कैच करने के लिए रसल ने कोशिश की।
यह गेंद रसल के हाथों से छिटक गई और उनके हाथ में नहीं आई। इसी बीच गेंद को बाउंड्री जाने से रोकने के लिए उन्होंने एक डाइव लगाया और बाउंड्री लाइन के बाहर पड़े इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर जा टकराए और उन्हें चोट लगी। इस चोट के बाद उनको टीम के साथी खिलाड़ी क्रिस ग्रीन मैदान से से बाहर ले गए।
इसके बाद उन्हें चलने में परेशानी होने लगी और वो सही से फील्डिंग भी नहीं कर पा रहे है।