Advertisement

क्या आप क्रिकेट के फैन हैं?, फ्लिंटॉफ से लड़के ने पूछा ऐसा सवाल; चौंक गया खिलाड़ी

एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गिनती इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गजों में होती है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने एक दशक से ज्यादा समय तक इंग्लिश क्रिकेट की सेवा की है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ऐसे युवा क्रिकेट फैन से मिले, जो यह भी नहीं जानता था

Advertisement
Cricket Image for Andrew Flintoff Met A Young Cricket Fan Who Did Not Even Know Him
Cricket Image for Andrew Flintoff Met A Young Cricket Fan Who Did Not Even Know Him (Andrew Flintoff (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 14, 2021 • 01:42 PM

एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गिनती इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गजों में होती है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने एक दशक से ज्यादा समय तक इंग्लिश क्रिकेट की सेवा की है। अपने शानदार करियर में, फ्लिंटॉफ ने 79 टेस्ट, 141 एकदिवसीय मैच और 7 टी20ई में इंग्लैंड की ओर से प्रतिनिधित्व किया है। इस बीच एंड्रयू फ्लिंटॉफ की मुलाकात ऐसे युवा क्रिकेट फैन से हुई जो उनसे अनजान था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 14, 2021 • 01:42 PM

युवा क्रिकेट प्रशंसक यह भी नहीं जानता था कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ एक क्रिकेटर भी हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ और क्रिकेट फैन से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, फैन ने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर से पूछा कि क्या वह क्रिकेट को फॉलो करते हैं?

Trending

युवा फैन ने फ्लिंटॉफ से यह भी पूछा कि वह किस आईपीएल टीम को फॉलो करते हैं? जिसके जवाब में 44 वर्षीय क्रिकेट के दिग्गज ने फैन से कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फ्रेंचाइजी के फैन हैं। और फिर, फ्लिंटॉफ ने खुलासा किया कि वह एमएस धोनी की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने फैन को आगे बताया कि वह वर्ष 2008 में सीएसके की ओर से खेल चुके हैं। जिसके बाद फैन ने आश्चर्य की भावना के साथ फ्लिंटॉफ को देखा और स्वीकार किया कि 2008 में वह क्रिकेट नहीं देखते थे क्योंकि वह उस वक्त बच्चे थे। बता दें कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने आईपीएल में 3 मैच खेले हैं और अपने आईपीएल करियर में 62 रन बनाए हैं। गेंद के साथ, उन्होंने 2 विकेट झटके हैं।

Advertisement

Advertisement