बिग बैश लीग के 10वें सीज़न के क्वालिफायर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में सिक्सर्स ने ये लक्ष्य महज़ 17 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
हालांकि, इस मुकाबले में एक बार फिर वही किस्सा देखने को मिला जो कि वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के सूरज रणदीव के बीच देखने को मिला था। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए जेम्स विंस ने 53 गेंदों में नाबाद 98 रनों की आतिशी पारी खेली और विंस की पारी की बदौलत ही सिडनी सिक्सर्स ने लगातार दूसरी बार बिग बैश लीग के फाइनल में जगह बना ली है।
विंस को उनकी तेजतर्रार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हालांकि, पारी खत्म होते-होते इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को मलाल होगा क्योंकि वो आसानी से शतक पूरा कर सकते थे लेकिन एंड्रयू टाई ने वाइड गेंद फेंक कर उनका शतक पूरा करने का ख्वाब तोड़ दिया।