VIDEO : विंस का शतक रोकने के लिए टाई ने फेंकी वाइड बॉल, फैंस को याद आया वीरू-रणदीव का किस्सा
बिग बैश लीग के 10वें सीज़न के क्वालिफायर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन
बिग बैश लीग के 10वें सीज़न के क्वालिफायर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में सिक्सर्स ने ये लक्ष्य महज़ 17 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
हालांकि, इस मुकाबले में एक बार फिर वही किस्सा देखने को मिला जो कि वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के सूरज रणदीव के बीच देखने को मिला था। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए जेम्स विंस ने 53 गेंदों में नाबाद 98 रनों की आतिशी पारी खेली और विंस की पारी की बदौलत ही सिडनी सिक्सर्स ने लगातार दूसरी बार बिग बैश लीग के फाइनल में जगह बना ली है।
Trending
विंस को उनकी तेजतर्रार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हालांकि, पारी खत्म होते-होते इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को मलाल होगा क्योंकि वो आसानी से शतक पूरा कर सकते थे लेकिन एंड्रयू टाई ने वाइड गेंद फेंक कर उनका शतक पूरा करने का ख्वाब तोड़ दिया।
दरअसल, हुआ ये कि सिडनी सिक्सर्स को मैच जीतने के लिए सिर्फ 1 रन की दरकार थी और विंस अपने शतक से महज 2 रन दूर थे। इस पारी का 18वां ओवर एंड्रयू टाई करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद बाउंसर फेंक दी जो कि जेम्स विंस से बहुत दूर थी। अंपायर ने उस गेंद को वाइड दे दिया। सिक्सर्स ने ये मैच जीत लिया लेकिन विंस के चेहरे पर शतक पूरा ना कर पाने की निराशा साफ दिखाई दी।
James Vince on 98* with one run needed... and then this happens! @BKTtires | #BBL10 pic.twitter.com/PBsFwrBCCA
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 30, 2021टाई की इस हरकत से स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी उनके खिलाफ हूटिंग करते नजर आए। हालांकि, वाइड गेंद डालने के बाद टाई ने विंस से माफी भी मांगी। आपको बता दें कि भारत के वीरेंद्र सहवाग भी कुछ इसी तरह अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे जब श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान लंकाई स्पिनर सूरज रणदीव ने नो-बॉल फेंकी थी और सहवाग छक्का लगाने के बावजूद शतक पूरा नहीं कर पाए थे।