
साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (27 जून) को त्रिनदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका पहली बार किसी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच को जीतने के लिए अफ्रीकी टीम के सामने सिर्फ 57 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गहमागहमी भी देखने को मिली। ऐसा एक नज़ारा तब देखने को मिला जब अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे थे और अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया गेंदबाज़ी कर रहे थे। अफगानिस्तान की पारी के सातवें ओवर में नॉर्खिया ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाज़ी से राशिद को काफी परेशान किया और तभी वो राशिद को कुछ बोलते हुए भी दिखे।
राशिद खान भी पीछे नहीं हटे और वो भी इस तेज़ गेंदबाज़ से जा भिड़े। इसके बाद जब 11वें ओवर में इन दोनों का फिर से आमना-सामना हुआ तो नॉर्खिया ने राशिद खान को क्लीन बोल्ड करके ये जंग जीत ली। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस बैटल का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।