आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली। वहीं, न्यूज़ीलैंड की 5 मैचों में ये पहली हार है। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 5 विकेट हासिल किए जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आउट होने से पहले 95 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
विराट की इस मैच जिताऊ पारी के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं जबकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उनकी इस पारी पर रिएक्ट किया है। अनुष्का ने विराट कोहली को एक नया नाम भी दिया है। भले ही क्रिकेटर के प्रशंसक इस बात से दुखी थे कि विराट कोहली अपने वनडे करियर का 49वां शतक नहीं लगा सके लेकिन अनुष्का शर्मा उनकी मैच जिताऊ पारी से रोमांचित थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त भी की।
अनुष्का ने सबसे पहले विराट कोहली की एक तस्वीर साझा की जिसमें लिखा था, "भारत 4 विकेट से जीता" और इस पोस्ट में एक दिल वाला इमोजी भी था। इसके बाद उन्होंने एक रील साझा की जिसमें कोहली को शतक से सिर्फ पांच रन पहले आउट होते दिखाया गया और लिखा, "हमेशा आप पर गर्व है"। इसके बाद एक अन्य स्टोरी में, कोहली की सराहना करते हुए, अनुष्का ने विराट को एक नया नाम देते हुए "स्टॉर्म चेज़र" कह दिया।
Anushka sharma share her husband story on insta#INDvsNZ #shami#ShubmanGill #SaraTendulkar#INDvsBAN #Abhiya #Abhisha #Elvisha #Israel_under_att pic.twitter.com/UKMGXzVZgF
— Imran Ranjha (@Imran_Ranjha55) October 22, 2023