अप्रैल 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेंट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी की अगुवाई कर रहे हैं। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई है। ये बात और है कि कंगारूओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद पहले तो आईपीएल से बाहर रहे और फिर जब बतौर कप्तान टीम की कमान संभाली तब तक देर हो चुकी थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आईपीएल 2017 में भले ही कोहली की टीम फिसड्डी साबित हुई, लेकिन कोहली के फैंस उन्हें लेकर अब आशावादी जरूर दिखे।
कोहली को लेकर एक बात तो माननी पड़ेगी कि भारत में फैंस का एक बड़ा तबका है जो उन्हें बड़ी शिद्दत के साथ पसंद करते हैं। यूं देखा जाए तो कोहली न सिर्फ एक बड़े क्रिकेटर हैं बल्कि इंसान के तौर पर वे काफी स्टेट फॉरवर्ड भी हैं। इसका ताजा उदराहण उनके इंस्टाग्राम डीपी पर देखने को मिला जब उन्होंने अपनी और अनुष्का की एक तस्वीर खुलेआम पोस्ट कर दी।