इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हरा दिया। इस हार के बाद शान मसूद (Shan Masood) पर लगातार सवाल उठ रहे है। सवाल ये भी है क्या पाकिस्तान टीम मानसिक रूप से कमजोर है। इस पर मसूद ने कहा है कि पाकिस्तान मानसिक रूप से कमजोर नहीं है।
मसूद ने कहा कि, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी टीम मानसिक रूप से कमजोर है। तीसरी पारी एक पतन की तरह लग सकती है जहां सब कुछ गलत हो गया। लेकिन अगर हम इंग्लैंड को अपने स्कोर के करीब रख पाते, तो आज बनाए गए 220 रन अंतिम पारी में मुश्किल लग सकते थे। इससे अधिक निराश नहीं हो सकता। एक पाकिस्तानी खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर हारना वास्तव में दुखदायी है।'मेरे कार्यकाल में हमने वही गलती दोहराई है, हमने टेस्ट मैच तो आयोजित किए लेकिन उनका फायदा नहीं उठाया। हमें किसी व्यक्ति या संस्था पर उंगली नहीं उठानी चाहिए. अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें रास्ते ढूंढने होंगे, यह बहुत आसान है।"
शान मसूद ने अभी तक पाकिस्तान की 6 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान का उसी के घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था।