वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों की खुल गई पोल Images (Twitter)
3 मई। आईपीएल 2019 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2019 की तैयारी में लग जाएंगे। भले ही इस समय हर किसी के जेहन में एक ही बात है कि भारतीय टीम इस बार का वर्ल्ड कप जीत सकती है।
लेकिन आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक सिरदर्द सामने आ गई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में खेल रही टीमों के कोच का दायित्व विदेशी कोच निभा रहे हैं जिससे भारत के उन खिलाड़ियों को मुश्किल हो सकती है जो इन विदेशी कोचों की निगरानी में आईपीएल में खेल रहे हैं।
आपको बता दें कि रिकी पोटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और वर्ल्ड कप के दौरान वो ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय कोच की भूमिका निभाने वाले हैं।