Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों की खुल गई पोल

3 मई। आईपीएल 2019 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2019 की तैयारी में लग जाएंगे। भले ही इस समय हर किसी के जेहन में एक ही बात है कि भारतीय टीम इस बार का वर्ल्ड

Advertisement
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों की खुल गई पोल Images
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों की खुल गई पोल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 03, 2019 • 01:30 PM

3 मई। आईपीएल 2019 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2019 की तैयारी में लग जाएंगे। भले ही इस समय हर किसी के जेहन में एक ही बात है कि भारतीय टीम इस बार का वर्ल्ड कप जीत सकती है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 03, 2019 • 01:30 PM

लेकिन आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक सिरदर्द सामने आ गई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में खेल रही टीमों के कोच का दायित्व विदेशी कोच निभा रहे हैं जिससे भारत के उन खिलाड़ियों को मुश्किल हो सकती है जो इन विदेशी कोचों की निगरानी में आईपीएल में खेल रहे हैं।

Trending

आपको बता दें कि रिकी पोटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और वर्ल्ड कप के दौरान वो ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय कोच की भूमिका निभाने वाले हैं।

ऐसे में रिकी पोंटिंग ने दिग्गज ओपनर शिखर धवन के साथ समय बिताकर उनकी कमजोरी को भी जान लिया होगा। गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग ने ही धवन को सलाह दी थी कि वो अपनी बल्लेबाजी के दौरान तेजी से रन बनानें की कोशिश करें जिसके बाद से धवन लगातार आईपीएल में रन बना रहे हैं।

यानि रिकी पोंटिंग धवन की कमजोरी को समझकर उसपर वर्क करने के लिए कहा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप 2019 में धवन कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करते हैं।

वहीं बात करें प्रसन्न आरोरम  की तो वो इस समय भले ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन वो साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भी विश्लेषक के तौर पर काम करते हैं। ऐसे में केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी को अच्छी तरह से परख चूके हैं।

इसके साथ - साथ साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन आईपीएल में बतौर कोच आरसीबी टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप में विराट कोहली कितने अहम हैं। ऐसे में गैरी कर्स्टन भी कोहली के साथ समय बिताकर उनकी तकनीक के बारे में जान चूके हैं।

जब वर्ल्ड कप शुरू होगा तो ये विदेशी कोच यकिनन अपने - अपने देश के टीमों के साथ समय बिताकर भारत के बल्लेबाजों से कैसे निपटना है रणनीति जरूर बनाएंगे।

Advertisement

Advertisement