रविवार(5 अक्टूबर) को ग्रीन पार्क में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ए की रोमांचक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम हल्का-फुल्का हो गया। अर्शदीप सिंह के छोटे लेकिन अहम कैमियो ने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई और फिर साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने उनकी बल्लेबाजी की तुलना क्रिस गेल से कर दी। रवि बिश्नोई भी इस मजेदार बातचीत में शामिल हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ए ने दो विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। लेकिन इस जीत के बाद जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर फैन्स को खूब एंटरटेन किया। मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने अपने स्नैपचैट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिषेक शर्मा और रवि बिश्नोई उनके साथ मजाक करते नजर आए।
वीडियो में अभिषेक शर्मा हंसते हुए कहते दिखे, “मज़ा आ गया भाई, अर्शदीप, तेरी बल्लेबाजी देखकर मुझे क्रिस गेल की याद आ गई।” यह सुनकर अर्शदीप हैरान रह गए, और उन्होंने कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए कहा “आपने यह बात सबसे पहले यहीं सुनी होगी।” इसी बीच रवि बिश्नोई भी मजाक-मजाक में बोले कि अब अर्शदीप के प्रति उनका सम्मान और बढ़ गया है।