जश्न में डूबा पाकिस्तान, अख्तर से लेकर बाबर आज़म तक हुए अरशद नदीम के दीवाने
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो फाइनल में 92.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को एकमात्र गोल्ड भी जिता दिया।
पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। अरशद के इस शानदार थ्रो के चलते भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। नदीम की इस शानदार उपलब्धि के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है और पाकिस्तान के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने नदीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
बाबर आज़म से लेकर शोएब अख्तर तक, कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर नदीम की सराहना की। नदीम के चलते, पाकिस्तान ने 1984 के बाद से ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक जीता। बाबर आज़म ने अरशद की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिखा, '30 साल बाद पाकिस्तान में फिर से गोल्ड मेडल आया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए अरशद नदीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।'
Trending
After 30 long years, the gold is back in Pakistan! Huge congratulations to @arshadnadeem29 for this incredible achievement. You've made the entire nation proud. pic.twitter.com/db7OmugQvE
— Babar Azam (@babarazam258) August 8, 2024
जबकि शोएब अख्तर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप पर बहुत गर्व है अरशद नदीम, जो खुशियां आप ने हमारी उदास क़ौम को दी हैं, इस का कोई कम्पैरिज़न नहीं है।' आइए देखते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने किस तरह से अरशद नदीम को बधाई दी है।
So proud of you @ArshadOlympian1 . Jo khushiyaan aap nay hamari udaas qom ko di hain, is ka koi comparison nahi hai. pic.twitter.com/iiCnaOsCPO
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 8, 2024
92.97= GOLD
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) August 8, 2024
This is perhaps the biggest individual achievement by a Pakistani athlete. The entire nation is proud of #ArshadNadeem. Thank you for representing our country the way u have, thank u for bringing hope. Champion of champions. #Paris2024 #PakistanZindabad pic.twitter.com/03gf662sb0
Gold from an exceptional athlete. Couldn't be prouder of you, my brother. You deserve all the applause. Keep shining and rocking the international stage. #ArshadNadeem #PakistanZindabad #OlympicGames #Olympics pic.twitter.com/Wa8aApzwHK
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) August 8, 2024
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। हालांकि, बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण, ये सीरीज़ फिलहाल ख़तरे में है। वास्तव में, महिला वर्ल्ड कप 2024, जिसे मूल रूप से बांग्लादेश में आयोजित करने की योजना थी, भी इसी कारण से संदेह में है।