इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड से 41 रन की हार के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर पहली बार कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी। इस हार ने कप्तान शुभमन गिल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की शतकीय पारियों ने भारतीय गेंदबाज़ी को खासा नुकसान पहुंचाया।
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। कठिन हालात में विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और नितीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की। रेड्डी (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि हर्षित राणा (52) ने भी अहम योगदान दिया।