मैच के बाद का एक दिलचस्प लम्हा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हाथ मिला रहे थे। उसी दौरान रहाणे ने बिना झिझक कहा, "क्या फालतू बैटिंग करी हमने!" उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया।
मुल्लांपुर में मंगलवार को IPL 2025 का 31वां मुकाबला रोमांच और हैरानी से भरपूर रहा। पंजाब किंग्स ने सिर्फ 112 रन बनाए थे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी मजबूत टीम को 95 रन पर समेटकर 16 रन से मैच जीत लिया। ये IPL इतिहास का सबसे छोटा सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया स्कोर बन गया।
कोलकाता की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब 8वें ओवर तक उनका स्कोर 62/2 था और लग रहा था कि मैच एकतरफा जाएगा। लेकिन युजवेंद्र चहल की फिरकी और मार्को यानसेन की धारदार गेंदबाज़ी ने मैच का रुख पलट दिया। चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए जो उनके IPL करियर का बेस्ट स्पेल रहा। यानसेन ने भी 3 विकेट झटके और पंजाब ने एक जबरदस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।