नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 खेलते ही सूर्यकुमार यादव ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। यह मुकाबला उनके करियर का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है। इसके साथ ही वह भारत के लिए 100 टी20 खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास मौके पर सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के क्लब में एंट्री ली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के साथ ही भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया। यह मुकाबला भारत के लिए उनका 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है।
सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बेहद कम समय में खुद को टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में शामिल कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरते ही वह भारत के लिए 100 टी20 खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।