एशेज 2023: स्मिथ, वार्नर और हेड ने जड़ा पचास, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 339 रन
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के अर्धशतकों की मदद से 83 ओवर में 5 विकेट खोकर 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए।
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (Steven Smith) और ट्रैविस हेड के अर्धशतकों की मदद से 83 ओवर में 5 विकेट खोकर 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे है इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आये। लंच ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23.1 ओवर में एक विकेट खोकर 73 रन था। डेविड वॉर्नर 70 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वॉर्नर ने यह अर्धशतक 66 गेंद में लगाया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 73 (140) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। ख्वाजा 70 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। उन्हें जोश टोंग ने आउट किया। इसके तुरंत बाद लंच ब्रेक हो गया था।
Trending
वहीं लंच के बाद वॉर्नर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और आउट हो गए। उन्होंने 88 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे सेशन में और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 (155) रन की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को तीसरे और आखिरी सेशन में ओली रॉबिन्सन ने मार्नस को 47(93) के स्कोर पर आउट करते हुए तोड़ा।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर स्मिथ का साथ देने के लिए ट्रैविस हेड आये। हेड ने स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 118 (122) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रुट ने हेड को आउट करते हुए तोड़ा। हेड ने 73 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको की मदद से 77 रन बनाये। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 83 ओवर में 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए है। स्मिथ 149 गेंद में 10 चौको की मदद से 85 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं एलेक्स केरी 11(34) रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से 2-2 विकेट जोश टंग और जो रुट ने लिए। एक विकेट ओली रॉबिन्सन चटकाने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।