एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (Steven Smith) और ट्रैविस हेड के अर्धशतकों की मदद से 83 ओवर में 5 विकेट खोकर 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे है इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आये। लंच ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23.1 ओवर में एक विकेट खोकर 73 रन था। डेविड वॉर्नर 70 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वॉर्नर ने यह अर्धशतक 66 गेंद में लगाया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 73 (140) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। ख्वाजा 70 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। उन्हें जोश टोंग ने आउट किया। इसके तुरंत बाद लंच ब्रेक हो गया था।
वहीं लंच के बाद वॉर्नर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और आउट हो गए। उन्होंने 88 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे सेशन में और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 (155) रन की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को तीसरे और आखिरी सेशन में ओली रॉबिन्सन ने मार्नस को 47(93) के स्कोर पर आउट करते हुए तोड़ा।