Advertisement

Ashes 2023: जैक क्रॉली दोहरे शतक से चूके, इंग्लैंड ने बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाए कदम

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 189 रन की शानदार पारी खेली।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 20, 2023 • 22:47 PM
Ashes 2023: जैक क्रॉली दोहरे शतक से चूके, इंग्लैंड ने बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाए कदम
Ashes 2023: जैक क्रॉली दोहरे शतक से चूके, इंग्लैंड ने बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाए कदम (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली। ये एशेज में उनका पहला टेस्ट शतक है। उनकी इसी पारी की तरफ से इंग्लैंड मजबूत पोजीशन में पहुंच गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 90.2 ओवरों में 317 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

जैक क्रॉली ने इस मैच में तेजी से 93 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने 182 गेंदों में 21 चौको और 3 छक्कों की मदद से 189 रन की शतकीय पारी खेली। वो दोहरे शतक से मात्र 11 रन से चूक गए। उनकी पारी का अंत कैमरून ग्रीन ने बोल्ड करके किया। उन्होंने  मोईन अली के साथ 121 (152) रन की साझेदारी की। इसके अलावा जो रुट के साथ उन्होंने 206 (186) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। 

Trending


ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने क्रमशः 51(115) और 51(60) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 65 गेंद में 7 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 52 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन का योगदान दिया। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने 93 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट क्रिस वोक्स ने लिए। वहीं 2 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट जेम्स एंडरसन, मोईन अली और मार्क वुड को मिला। 

चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।


Cricket Scorecard

Advertisement