इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली। ये एशेज में उनका पहला टेस्ट शतक है। उनकी इसी पारी की तरफ से इंग्लैंड मजबूत पोजीशन में पहुंच गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 90.2 ओवरों में 317 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जैक क्रॉली ने इस मैच में तेजी से 93 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने 182 गेंदों में 21 चौको और 3 छक्कों की मदद से 189 रन की शतकीय पारी खेली। वो दोहरे शतक से मात्र 11 रन से चूक गए। उनकी पारी का अंत कैमरून ग्रीन ने बोल्ड करके किया। उन्होंने मोईन अली के साथ 121 (152) रन की साझेदारी की। इसके अलावा जो रुट के साथ उन्होंने 206 (186) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई।
A devastating innings comes to an end...
— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2023
What an incredible knock from Zak Crawley #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/iyPrQrltlh
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने क्रमशः 51(115) और 51(60) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 65 गेंद में 7 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 52 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन का योगदान दिया। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने 93 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट क्रिस वोक्स ने लिए। वहीं 2 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट जेम्स एंडरसन, मोईन अली और मार्क वुड को मिला।