BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेगा यह दिग्गज तेज गेंदबाज ()
25 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट सीरीज के बाद भारत की टीम एक बार फिर वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई पड़ेगी। 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने टीम की घोषणा काफी पहले ही कर दी है।
टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद धोनी एंड कंपनी टीम के लिए वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को हराने की चुनौती होगी। ऐसे में धोनी भी कोहली की ही तरह इतिहास लिखना चाहेगें। लेकिन धोनी के सामने सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का सीरीज से पहले ऐन मौके पर चोट हो जाने से पूरे सीरीज से बाहर हो जाना।
ऐसे में धोनी मोहम्मद शमी की भरपाई के लिए दिग्गद गेंदबाज आशिष नेहरा का सहारा ले सकते हैं। विराट कोहली और अऩुष्का यहां मना रहे हैं क्रिसमस की छुट्टियां, जरूर देखें