सिडनी/ नई दिल्ली, 02 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिनर एशटन एगर ने भारत के खिलाफ छह जनवरी से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जतायी है। जुलाई 2013 में इंग्लैंड में अपना दूसरा और अंतिम टेस्ट खेलने वाले एगर के हवाले से क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर कहा गया, ‘‘किसी चीज की गारंटी नहीं है। मेरे दिमाग में यही बात है।’’
जरूर पढ़ें : ह्यूज की याद में सिडनी में शानदार खेल दिखाएंगे
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और इसके बाद काफी कुछ विकेट पर निर्भर करता है।’’ इस 21 वर्षीय क्रिकेटर ने बिग बैश टी20 टूर्नामेंट में अपनी टीम पर्थ स्कोरचर्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है और गुरुवार को सिडनी थंडर के खिलाफ उन्होंने जाक कैलिस का अहम विकेट भी हासिल किया था। दूसरी तरफ चार मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रहा भारत भी बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ एससीजी टेस्ट के लिए टीम में शामिल करके दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप