एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज़ हर्षल पटेल पसलियों की चोट के कारण टूर्नामेंट में टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें हर्षल पटेल की जगह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
दीपक चाहर (Deepak Chahar)
दीपक चाहर लंबे समय से चोट के कारण टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब चाहर चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। दीपक चाहर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। ऐसे में अगर वह जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित कर पाते हैं तो उन्हें एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

