एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में श्रीलंका ने मथीशा पथिराना की शानदार गेंदबाजी और असलंका- समरविक्रमा के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। ये श्रीलंका की लगातार 11वीं वनडे जीत है। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शान्तो ने भी अर्धशतकीय पारी खेलनी थी लेकिन वो टीम को जिताने के लिए काफी नहीं था। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर ढेर हो गयी। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो के बल्ले से निकले। उन्होंने 122 गेंद में 7 चौको की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तौहीद हृदोय ने 41 गेंद में 20 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने 59 (80) रन की साझेदारी की।
शान्तो और हृदोय के अलावा बांग्लादेश का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मथीशा पथिराना ने अपने नाम किये। ये वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके अलावा 2 विकेट महीश तीक्षणा ने लिए। दुनिथ वेल्लागे, दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।