Asia Cup Team Of The Tournament: एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच कोलंको के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार (17 सितंबर) को खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 10 विकेट से श्रीलंका को हराकर जीत लिया है। भारतीय टीम ने आठवीं बार यह खिताब जीता है, और क्योंकि अब यह टूर्नामेंट खत्म हो चुका है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो एशिया कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं। इस टीम में पाच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
टॉप ऑर्डर - Cricketnmore ने एशिया कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चुनाव करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है। गिल टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे और उन्होंने 6 इनिंग में 75.50 की औसत से कुल 302 रन बनाए। वहीं हिटमैन का बल्ला भी टूर्नामेंट में जमकर बोला और उन्होंने 5 इनिंग में भारत के लिए 48.50 की औसत से 3 अर्धशतक लगाकर कुल 194 रन बनाए। रोहित हमारी टीम के कप्तान भी हैं।
नंबर तीन पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 3 इनिंग में एक शतक ठोककर कुल 129 रन जोड़े। याद दिला दें कि विराट का शतक पाकिस्तान के घातक पेस अटैक के खिलाफ आया था। नंबर चार पर हमने श्रीलंकाई विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस को चुना है जिन्होंने एशिया कप 2023 में 45 की औसत से 270 रन जोड़े।
Asia Cup 2023 - Team Of The Tournament! #India #TeamIndia #AsianCup2023 #Pakistan #SriLanka #Bangladesh pic.twitter.com/7K2pTmm2zA
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 18, 2023