Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार(4 नवंबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का 38वां मुकाबला खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
Cricket Image for T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (AUS vs AFG Fantasy )
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 03, 2022 • 04:40 PM

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार(4 नवंबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का 38वां मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 03, 2022 • 04:40 PM

AUS vs AFG: Match Preview

Trending

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी नहीं रही थी और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

साल 2019, वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब पहली बार ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम आमने सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी दिक्कत में नज़र आ रही है। दरअसल, कप्तान एरोन फिंच, विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड और धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्लेइंग इलेवन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर कप्तान फिंच मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं होते तो उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को शामिल किया जा सकता है।

वहीं अगर अफगानिस्तान टीम की बात करें तो अफगानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है। अब तक टीम के चार मुकाबले हुए हैं जिसके दौरान उन्हें दो में हार का सामना करना पड़ा, वहीं दो मैच बारिश के कारण पूरी तरह धूल गए। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम बिना किसी प्रेशर के मैदान पर उतरेगी और ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक बड़ा अपसेट करने की कोशिश करेगी। 

AUS vs AFG: Match Details

दिन – शुक्रवार, नवंबर 04, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 बजे
वेन्यू – एडिलेड ओवल, एडिलेड

AUS vs AFG: Match Prediction

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फेवरेट रहेगी।

AUS vs AFG Head-to-Head

कुल – 00
ऑस्ट्रेलिया – 00
अफगानिस्तान - 00

AUS vs AFG: Where to Watch?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को हॉटस्टार पर भी एन्जॉय कर सकते थे।

AUS vs AFG Team News

एरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड चोटिल हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर कोई भी अपेडट जारी नहीं किया गया है।

AUS vs AFG Probable Playing XI:

ऑस्ट्रेलिया - डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम ज़ाम्पा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड

अफगानिस्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी

AUS vs AFG Fantasy XI

Also Read: Today Live Match Scorecard

विकेटकीपर- रहमानुल्ला गुरबाज, मैथ्यू वेड
बल्लेबाज - डेविड वार्नर, इब्राहिम जादरान, मिचेल मार्श
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोहम्मद नबी
गेंदबाज - जोश हेजलवुड, राशिद खान, मिचेल स्टार्क

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement