भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से विल पुकोवस्की ने डेब्यू करते हुए 62 रनों की शानदार पारी खेली और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन भी 67 रनों के साथ अभी भी क्रीज पर मौजूद है।
हालांकि पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ बड़ी गलतियां की जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पकड़ बना ली। आइये नजर डालते है ऐसी ही उन तीन बड़ी गलतियों पर।
1) ऋषभ पंत से लगातार कैच का छूटना- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू करने वाले बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने मैच में बेहतरीन 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास दो बार ऐसे मौके है जब वो पुकोवस्की का कैच पकड़ सकते थे लेकिन दो ओवरों के अंतराल में उन्होंने पुकोवस्की के दो मैच छोड़े। पहला मौका पारी के 22वें ओवर में आया जब आर अश्विन ने पुकोवस्की का कैच छोड़ा। इसके अलावा 25वें ओवर में एक और मौका बना जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर पुकोवस्की ने एक शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद सीधे पंत के दस्ताने में जा रही थी लेकिन पंत ने इस मौके को भी गवां दिया।