AUS vs IND 3rd Test Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या गाबा टेस्ट के बचे हुए दिनों में भी भयंकर बारिश होने वाली है या ये मैच बिना किसी परेशान के खेला जा सकेगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इसका जवाब देने वाले हैं।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार गाबा टेस्ट के दूसरे दिन यानी रविवार को मौसम काफी बेहतर रहने वाला है। अनुमान लगाया गया है कि रविवार को ब्रिसबेन में बारिश होने के काफी कम चांस बन रहे हैं। अगर ऐसा होता भी है तो ये सिर्फ 8 प्रतिशत हैं। हालांकि पूरे दिन आसमान में बादल रहने वाले हैं और काफी तेज हवाएं भी चलेगी।
हालांकि जैसे-जैसे ये टेस्ट आगे बढ़ता रहेगा उतना ही बारिश का खतरा भी बढ़ेना वाला है। गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश होने की संभावना 69 प्रतिशत हैं। वहीं चौथे और पांचवें दिन ये 84 प्रतिशत और 56 प्रतिशत रहने वाली है। ऐसे में ये साफ है कि इस मुकाबले में मौसम की मार से खेल जरूर प्रभावित होगा।