Advertisement

AUS vs IND 3rd Test Weather Report: क्या गाबा टेस्ट में विलेन बनेगी बारिश? जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका।

Advertisement
AUS vs IND 3rd Test Weather Report: क्या गाबा टेस्ट में विलेन बनेगी बारिश? जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम
AUS vs IND 3rd Test Weather Report: क्या गाबा टेस्ट में विलेन बनेगी बारिश? जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम (AUS vs IND 3rd Test Weather Report)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 14, 2024 • 04:08 PM

AUS vs IND 3rd Test Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या गाबा टेस्ट के बचे हुए दिनों में भी भयंकर बारिश होने वाली है या ये मैच बिना किसी परेशान के खेला जा सकेगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इसका जवाब देने वाले हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 14, 2024 • 04:08 PM

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार गाबा टेस्ट के दूसरे दिन यानी रविवार को मौसम काफी बेहतर रहने वाला है। अनुमान लगाया गया है कि रविवार को ब्रिसबेन में बारिश होने के काफी कम चांस बन रहे हैं। अगर ऐसा होता भी है तो ये सिर्फ 8 प्रतिशत हैं। हालांकि पूरे दिन आसमान में बादल रहने वाले हैं और काफी तेज हवाएं भी चलेगी।

Trending

हालांकि जैसे-जैसे ये टेस्ट आगे बढ़ता रहेगा उतना ही बारिश का खतरा भी बढ़ेना वाला है। गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश होने की संभावना 69 प्रतिशत हैं। वहीं चौथे और पांचवें दिन ये 84 प्रतिशत और 56 प्रतिशत रहने वाली है। ऐसे में ये साफ है कि इस मुकाबले में मौसम की मार से खेल जरूर प्रभावित होगा।

बात करें अगर तीसरे टेस्ट के पहले दिन की तो यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण मैच रद्द होने से पहले 13.2 ओवर का सामना किया और बिना कोई नुकसान 28 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये।

इसके अलावा ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। रविंद्र जडेजा और आकाशदीप को रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव करते हुए स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को टीम में जगह दी है।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Advertisement

Advertisement